विक्की कौशल की सैम बहादुर 26 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देगी दस्तक
अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर को बीते साल 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। 55 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 92.97 करोड़ रुपये का कारोबार किया था तो वहीं यह फिल्म दुनियाभर मे 100 करोड़ रुपये से अधिका का कारोबार करने में सफल रही।अब यह फिल्म अपनी ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है।सैम बहादुर का प्रीमियर 26 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर किया जाएगा।
सैम बहादुर का प्रीमियर 26 जनवरी को जी5 पर होगा।सैम बहादुर का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है। यह राजी के बाद मेघना और विक्की का दूसरा सहयोग है। फिल्म में फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा भी हैं।