50 पेटी देशी शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार, घर में गोदाम बनाकर छिपा रखी थी पेटी
देहरादून। नेहरू ग्राम देहरादून स्थित एक घर में गोदाम बनाकर उसमें 50 पेटी देशी शराब की छुपा कर रखी गई थी। सूचना मिलने पर आबकारी विभाग ने छापा मारा। मौके से शराब बरामद की और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। भारी मात्रा में शराब के संग्रह को लेकर यह जानकारी सामने आई कि संबंधित व्यक्ति ने मार्च फाइनल में ठेकों में शराब का रेट डाउन होने पर यह माल एकत्र कर लिया।
अगले सत्र में शराब महंगी हो गई, बड़ा मुनाफा कमाने के फेर में उसने शराब को स्टॉक कर लिया। आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि इस मामले में आरोपी आभास कुमार निवासी रिंग रोड जोगीवाला देहरादून को गिरफ्तार कर लिया गया है। विभाग की टीम में हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, आशीष प्रकाश, गोविंद सिंह, अंकित कुमार, आशीष शामिल रहे। अभियुक्त के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया का रहा है।