लालपुर में अवैध मदिरा बिक्री के अड्डों पर छापेमारी, 100 पाउच अवैध शराब बरामद
ऊधम सिंह नगर। आबकारी आयुक्त देहरादून व जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर द्वारा अवैध मदिरा निर्माण और बिक्री के अड्डों के समूल विनष्टिकरण के सम्बन्ध में प्रदत्त निर्देशों के क्रम में आबकारी अपराध निरोधक क्षेत्र 01 रुद्रपुर की दबिश टीम द्वारा ग्राम लालपुर में चल रहे अवैध बिक्री के अड्डों पर छापेमारी की गई।
कार्यवाही के दौरान ग्राम लालपुर में स्थित अभियुक्त सुखविंदर सिंह के कब्जे से 40 पाउच अवैध शराब खाम के बरामद किए । इसके पश्चात टीम द्वारा अभियुक्त कश्मीर सिंह के कब्जे से 60 पाउच अवैध शराब खाम के बरामद किए ।
इसके अतिरिक्त टीम द्वारा ग्राम सुनहरी किच्छा में एक घर पर दबिश कर अभियुक्त मनोज के कब्जे से 35 पाउच अवैध शराब खाम के बरामद किए ।