uttarakhand

स्टेट हैंडलूम एक्सपो में अंतिम दिन भी चल रही है खूब खरीदारी 

देहरादून। स्टेट हैंडलूम एक्सपो में एक स्टाल राजस्थान के मशहूर चादर का भी हैं इसमें प्योर कॉटन ,मशलीन कॉटन ,पर्कील कॉटन आदि का इस्तेमाल हुआ हैं और ये सारा काम हैण्डब्लॉक का हैं ।इसमें अलग- अलग तरह की चादरे हैं जैसें की अनोखी चादर , हैण्डब्लॉक बेडकवर , कॉटन कुशन कवर आदि है ।राजस्थान जयपुर बागुरु में 5 -6 लोग मिलकर यह काम करते हैं । इसका मूल्य 800 रुपए से – 3,500 रुपए तक हैं ।

लोगो को यह राजस्थानी चादरे काफ़ी पसंद आ रहीं हैं । एक स्टाल एवर्ग्रीन जे एंड के नाम का भी है जो अपने कड़ाई दार सूटो से लोगो का मन लुभा रहें हैं । जिनका मूल्य 600 रुपए से 10,000 रुपए तक का हैं ।वैसे भी आजकल लोगों में कश्मीरी सूटो की माँग बहुत ज़दा हैं जिसका लुफ़्त बहुत लोग उठा रहें हैं । यहाँ पर एक स्टाल तुषार हैंडलूम नाम से भी हैं जो रुड़की के निवासी हैं ,इनके स्टाल पर पहाड़ी सदरी शाऊल , पहाड़ी टोपी उपलब्ध हैं , जिनका मूल्य 350 रुपए से 2000 रुपए तक का हैं ।इनका सारा काम हैंडलूम का है और लोगों को इनकी पहाड़ी वस्तुयें पसंद आ रहीं हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *