देहरादून में लायंस क्लब और pcm ग्रुप की नई पहल
देहरादून। राजधानी देहरादून में pcm ग्रुप और लॉयंस क्लब द्वारा एक आश्रय भवन का निर्माण किया जा रहा है जिसकी शुरुआत आज भूमि पूजन से हो गई है इस आश्रय भवन में वृद्धों के लिए कुछ अच्छा करने का प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान भी पहुंची।
वी ओ- इस मौके पर लॉयंस क्लब इंटरनेशनल के चेयरमैन जितेंद्र चौहान ने कहा कि देहरादून में वृद्ध लोगों के लिए आर सी एम और लायंस क्लब की तरफ से आश्रय भवन बनने जा रहा है और उम्मीद है कि इस भवन में हम यहां आने वाले लोगों को एक अपनापन और समय दे सके इसके लिए हर संभव कोशिश की जाएगी। वही भूमि पूजन के मौके पर पहुंची उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने कहा कि वैसे तो इस तरह के आश्रय भवन बनना हमारी संस्कृति नहीं सीखाती है लेकिन आजकल के कुछ बच्चों की वजह से ऐसे हालात बन गए है जिसमें इस तरह के आश्रय भवन बनाए जा रहे है हम ऐसी जगह आने वाले वृद्ध लोगों के लिए उनकी खुशी के लिए हर तरह से प्रयास करेंगे।