uttarakhand

गुलर झोज डैम के जंगल बरहैनी में  चल रहे शराब निर्माण के अवैध अड्डों को किया नष्ट

देहरादून। अवैध निर्माण व बिक्री के अड्डों को विनिष्धिकरण के संबंध में प्रदत्त जिला आबकारी अधिकारी व आबकारी आयुक्त के निर्देशों के क्रम में अपराध निरोधक क्षेत्र-4, बाज़पुर में आबकारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में दबिश टीम द्वारा गुलर झोज डैम के जंगल  बरहैनी में  चल रहे शराब निर्माण के अवैध अड्डों को समूल नष्ट किया गया कार्यवाही के दौरान अवैध शराब निर्माण कर रही 05 अट्टियों को मौक पर नष्ट किया गया व लगभग २२ ली० कच्ची शराब जब्त की गई तथा 4000kg लहून व गवैध शराब बनाने वाले उपक्रणों को मौके पर नष्ट किया गया।

उन्त मामलों में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की जा रही है।

दाबिश टीम में शामिल कर्मचारी/अधिकारी  महेन्द्र सिंह बिष्ट, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-4, बाज़पुर (अभिन १) फल काम्बोज – प्रधान आबकारी सिपाही, राजीव चन्द प्रधान आबकारी सिपाही

अवैध मदिरा निर्माण/व्यापार के विरुद्ध आबकारी विभाग उधम सिंह नगर का यह अभियान आगे भी लगातार
जारी रहेगा।
आवकारी विक्षिक क्षेत्र – 4, वाजपुर (ऊधमसिंह नगर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *