आबकारी टीम ने अवैध मदिरा निर्माण और बिक्री के अड्डों पर मारा छापा, दो भट्टियों को मौके पर किया नष्ट
देहरादून । आबकारी आयुक्त देहरादून व जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर द्वारा अवैध मदिरा निर्माण और बिक्री के अड्डों के समूल विनष्टिकरण के सम्बन्ध में प्रदत्त निर्देशों के क्रम में आबकारी अपराध निरोधक क्षेत्र 01 रुद्रपुर की दबिश टीम द्वारा ग्राम कनकपुर में चल रहे अवैध मद्य निष्कर्षण के अवैध अड्डों को नष्ट किया गया ।
कार्यवाही के दौरान अवैध शराब निर्माण कर रही 02 भट्टियों को मौके पर नष्ट कर 220 लीटर अवैध शराब खाम बरामद कर 5000 किलोग्राम लहन को मौके पर नष्ट कर 3 अज्ञात अभियुक्तो के विरूद्ध 60 आबकारी अधिनियम में कार्यवाही की गई ।
अवैध कच्ची शराब के अड्डों के समूल विनष्टीकरण का यह अभियान अभी जारी है । इसके पश्चात टीम द्वारा ग्राम रामेश्वरपुर में अभियुक्त गुरु चरण सिंह के कब्जे से लगभग 35 लीटर अवैध शराब बरामद की गई।