uttarakhand

प्रथम राजकीय नर्सिग संस्थान के परिसर में रक्तदान शिविर का किया आयोजन

देहरादून। राजधानी देहरादून के प्रथम राजकीय नर्सिग संस्थान, स्टेट कॉलेज एवं स्कूल ऑफ नर्सिग में दिनांक 06 मई 2024 से 12 मई 2024 तक नर्सिग सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आज संस्थान के परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 135 रक्त यूनिट का 45 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

रक्तदान शिविर का प्रारम्भ स्टेट कॉलेज ऑफ नर्सिग की प्राचार्य मनीषा ध्यानी, एवं स्टेट स्कूल ऑफ नर्सिग की प्रधानाचार्य, चम्पादयाल ने संयुक्त रूप से किया। संस्थान के संकाय सदस्यों दीपक जोशी, दीपक बर्त्वाल, अखिलेश काला, एवं आयुष चौकियाल, द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन ब्लड बैंक राजकीय दून मेडिकल कॉलेज की टीम के सहयोग से किया गया। रक्तदान करने हेतु प्राचार्य मनीषा ध्यानी ने कहा कि नर्सिग क्षेत्र सीधा स्वास्थ्य से प्रत्यक्ष रूप से जुड़ा होने के कारण हम रक्तदान की महत्ता को समझते हैं, इसलिए हम समाज से अपेक्षा करते हैं कि जीवनदान देने हेतु रक्तदान अवश्य करें। इसी के साथ स्टेट स्कूल ऑफ नर्सिग की प्रधानाचार्य, चम्पादयाल ने कहा कि हमें रक्तदान करने के लिए अन्य लोगों को भी प्रेरित करना होगा, नर्सिग में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को इसमें बढचढकर भाग लेने की अपील की।

रक्तदान शिविर में संस्थान के सभी छात्र-छात्राओं , संस्थान तथा चिकित्सा शिक्षा निदेशालय के कार्मिकों ने उंमग एवं उत्साह के साथ रक्तदान कुल 45 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर शिविर के उद्देश्य को सफल बनाया। रक्तदान करने वालों में प्रमुख रूप से दीपक जोशी, मंयक जैमिनी, आशीष, चमोली, प्रीतम सिंह रावत, सैन सिंह राणा, नीता बिष्ट, सुनील नेगी, एवं नर्सिग के छात्र-छात्रायें आगे रहे।   रक्तदान शिविर आयोजन करने में सुमनलता पाठक, सरला सिंह, उमा पोडवाल, अनिता पुरोहित, राजकुमार श्रीवास्तव, अंकित तिवारी, अल्का, गीतांजलि, गरिमा, दीपमाला, एकता उपाध्याय, अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *