सीधी भर्ती से चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति के बाबत नये निर्देश जारी
देखें आदेश
चयन के बाद नियुक्ति में न हो देरी,समयबद्ध नियुक्ति प्रक्रिया के नियम जारी
एक सप्ताह के अन्दर नियुक्ति प्राधिकारी नियुक्ति पत्र जारी करेंगे
देहरादून। प्रदेश सरकार ने सीधी भर्ती से चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति में देरी न हो, इसके लिए समयबद्ध प्रक्रिया लागू की गई है। अपर सचिव ललित मोहन रयाल की ओर से बुधवार को जारी आदेश में कहा गया है कि एक सप्ताह के अन्दर नियुक्ति प्राधिकारी नियुक्ति पत्र जारी करेंगे। अभ्यर्थी की नियुक्ति से जुड़ी प्रक्रिया भी तय समय के अंदर पूरी करने के निर्देश दिए हैं।