चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को दी सलाह, कहा- पीएम के खिलाफ सोच समझकर बयान दें
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को एडवाइजरी जारी की है। चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को सलाह दी है कि प्रधानमंत्री के खिलाफ बयान देने में वह सतर्कता बरतें और सोच समझकर कुछ कहें। जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग का बयान पीएम मोदी पर उनके ‘पनौती’ और ‘जेबकतरे’ तंज के बाद आया है। चुनाव आयोग ने कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश और उनके जवाब समेत प्रधानमंत्री के खिलाफ कुछ टिप्पणियों से संबंधित मामले में सभी तथ्यों पर विचार करने के बाद, उसने राहुल गांधी को भविष्य में अधिक सावधान और सतर्क रहने की सलाह दी है।
1 मार्च को जारी सलाह में चुनाव आयोग (ECI) ने चेतावनी दी थी कि आदर्श आचार संहिता के किसी भी उल्लंघन के लिए पार्टियों, उम्मीदवारों और स्टार प्रचारकों को केवल ‘नैतिक निंदा’ के बजाय कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। पिछले साल चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को नोटिस जारी किया था, जब उन्होंने प्रधानमंत्री के लिए ‘पनौती’ और ‘जेबकतरे’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था। राहुल गांधी ने राजस्थान चुनाव से पहले एक रैली के दौरान PM मोदी पर ‘जेबकतरे’ का कटाक्ष किया था। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया था कि मोदी लोगों का ध्यान भटका रहे हैं, जबकि उद्योगपति गौतम अडानी उनकी जेबें काट रहे हैं।