बचपन प्ले स्कूल कोटद्वार को आउट स्टैंडिंग परफॉर्मेंस के लिए मिला माइस्ट्रो अवार्ड
कोटद्वार। ‘बचपन प्ले स्कूल’ कोटद्वार को माइस्ट्रो अवार्ड से सम्मानित किया गया है। स्कूल के आउट स्टैंडिंग परफॉर्मेंस पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बॉलीवुड अभिनेता गुलशन ग्रोवर ने स्कॉलर्स एकेडमी की मैनेजिंग कोऑर्डिनेटर प्रीति नेगी और अध्यापिका गीतांजलि को अवार्ड देकर सम्मानित किया। देशभर से बचपन फ्रैन्चाइजियों ने इस उत्सव में हिस्सा लिया, जिसमें कोटद्वार स्थित बचपन प्ले स्कूल ने बाजी मारी।
कोऑर्डिनेटर प्रीति नेगी ने कहा, “को करिकुलर एक्टिविटीज फॉर द ईयर 2023 का यह माइस्ट्रो अवार्ड बचपन प्ले स्कूल कोटद्वार को मिलना सम्मान की बात है। स्कूल हमेशा ही परफॉर्मेन्स के दम पर पहले भी पुरस्कृत हुआ है। हम विद्यार्थियों के सम्पूर्ण विकास और बेहतर भविष्य के लिए इसी प्रकार कार्य करते रहेंगे।”
गौरतलब है कि बचपन प्ले स्कूल ने 11 फरवरी को 20 वर्षों की समृद्ध विरासत का जश्न मनाया। बॉलीवुड अभिनेता गुलशन ग्रोवर ने नई दिल्ली में हुए इस भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। देशभर में 1200 से अधिक शाखाओं के साथ बचपन देश का पसंदीदा प्ले स्कूल है।